शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2012

रेल बजट आने वाला है, जरा ध्यान दीजिए इन सुझावों पर


सभी को विदित है कि शीघ्र ही रेल बजट आने वाला है। सभी संस्थाएं व जागरूक बन्धु जनता की सहूलियत हेतु अपने-अपने सुझाव रेल मंत्रालय को भेजते हैं। अजयमेरु नागरिक अधिकार एवं जन चेतना समिति, नाका मदार, अजमेर ने जनता के हितार्थ समय-समय पर विभिन्न बिन्दुओं पर रेल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है और रेल प्रशासन ने उन सुझावों पर कार्यवाही भी की है। पुन: रेल प्रशासन के ध्यान में हम निम्न बिन्दु लाना चाहते हैं, जिन पर कार्यवाही करने से जनता को काफी सहूलियतें मिलने की उम्मीद हैंं:
1. वर्तमान रेलवे स्टेशन के पिछवाड़े पाल बीचला क्षेत्र में इस स्टेशन का दूसरा निकास द्वार बनाया जाए ताकि रामगंज, नाकामदार, नगरा, आदर्शनगर आदि क्षेत्र की जनता इस निकास द्वार का उपयोग कर सके और मुख्य द्वार पर भारी टे्रफिक से निजात मिल सके।
2. अजमेर से कोटा का अभी सीधा सम्पर्क नहीं है। अभी हाल ही में एक गाड़ी साप्ताहिक चलाने की घोषणा की गई है, जो अजमेर से कोटा होती हुई आगे तक जाएगी। निवेदन है कि जब तक इस रूट पर नया टे्रेक नहीं बन जाता तब तक इस अस्थाई टे्रन को ही एक के बजाय सप्ताह में तीन दिन चलाने का निर्णय किया जाए। इससे अजमेर कोटा के बीच सीधा सम्पर्क कायम हो सकेगा व रेलवे को भी काफी रेवेन्यू मिल सकेगा।
3. अभी अजमेर से शियालदा सीधी टे्रन चल रही है। यह टे्रन अजमेर की ख्वाजा साहब की दरगाह और पश्चिम बगंाल की जनता के बीच बहुत लोकप्रिय टे्रन है। ममताजी के कार्यकाल में यह एक तोहफे के रूप में ट्रेन मुस्लिम भाइयों के लिए दरगाह जियारत के रूप में देखी गई। इसी टे्रन के एक पड़ाव के रूप में जैनों का महत्वपूर्ण तीर्थ सम्मेद शिखरजी भी आता है, जहां हजारों जैन व अन्य तीर्थयात्री प्रतिदिन पहुंचते हैं। राजस्थान से जाने वाली इस टे्रन का स्टोपेज शिखरजी को जोडऩे वाले ईसरी स्टेशन पर नहीं दिया गया है, जिससे जैन तीर्थयात्रियों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। निवेदन है कि इस टे्रन को ठहराव ईसरी स्टेशन पर दिया जाय ताकि रेलवे को रेवेन्यू का फायदा हो सके व जैन धर्मावलम्बियों की तीर्थयात्रा भी सुगम हो सके। इस हेतु कई बार रेल प्रशासन व अजमेर के हमारे लोकप्रिय सांसद व केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री श्री सचिन पायलट जी को ज्ञापन भी दिए गए हैं, जिस पर अभी तक कार्यवाही का इंतजार है।
4. उदयपुर-खजुराहो के बीच चलने वाली इन्टरसिटी एक्सपे्रस अभी मात्र उदयपुर से ग्वालियर के बीच ही संचालित है। पिछले बजट में इसे खजुराहो तक चलाने की घोषणा की गई थी और इसका स्टोपेज दतिया स्टेशन पर घोषित किया गया है। निवेदन है कि इस टे्रन के रूट में बुन्देलखंड का एक महत्वपूर्ण दर्शनीय व धार्मिक स्थल श्री सोनगिरि जी भी पड़ता है। यदि इस स्टेशन पर इस गाड़ी का ठहराव दिया जाता है तो पर्यटकों के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों को भी भारी लाभ होगा और बन्देलखंड में पर्यटकों की आवक में भी भारी वृद्धि होगी।
5. वर्तमान में अजमेर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर कार आदि की पार्किंग व्यवस्था है। रेलवे के पास आरएसएस भवन की पीछे पार्किंग हेतु का बड़ा स्थान है। इस स्थान का उपयोग मल्टी स्टोरी कार पार्किंग के रूप में किया जा सकता है, जिससे रेलवे की पार्किंग व्यवस्था का लम्बे समय तक निदान हो सकेगा।
-एन.के. जैन सीए, नाका मदार, अजमेर